बेगुसराय, जून 15 -- नावकोठी, निज संवाददाता। आत्मा के बैनर तले महेशवाड़ा, पहसारा पूर्वी तथा हसनपुर बागर में खरीफ फसल व अन्य कृषि योजनाओं को लेकर रविवार को किसान चौपाल का आयोजन किया गया। प्रशिक्षु कृषि अधिकारी शोभित कुमार ने किसानों के फार्मर आईडी के महत्व पर प्रकाश डाला। कहा कि सभी निबंधित किसानों का फार्मर आईडी कार्ड निर्माण कार्य अंतिम चरण में है। इस कार्ड के माध्यम से किसानों के लिए केन्द्र सरकार तथा राज्य सरकार द्वारा संचालित सभी योजनाओं का लाभ मिल सकेगा। केसीसी ऋण, प्रधानमंत्री सम्मान योजना, अनुदानित मूल्य पर कृषि उपकरण क्रय, नलकूप आदि के लिए कार्यालय का चक्कर लगाने से मुक्ति मिल जाएगी। एक ही कार्ड से सभी योजनाओं का समुचित लाभ मिल सकता है। कृषि समन्वयक सुरेन्द्र कुमार ने फसल बुआई के पूर्व मिट्टी जांच कराने की सलाह दी तथा खेतों से मिट्...