गोरखपुर, मई 14 -- गोरखपुर। ग्राम पंचायतों में स्वच्छता अभियान को लेकर डोर-टू-डोर कूड़ा कलेक्शन सुनिश्चित करने के लिए उपनिदेशक (पंचायत) हिमांशु शेखर ठाकुर की अध्यक्षता में सचिवों की बैठक हुई। प्रत्येक ब्लॉक में आठ से दस ग्राम पंचायतों में डोर-टू-डोर कूड़ा कलेक्शन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया। डीडी पंचायत के निर्देश पर एक व्हाट्सएप ग्रुप भी बनाया गया है। जिसमें ग्राम पंचायतों में कूड़ा कलेक्शन की फोटो शेयर करनी होगी। इसके साथ ही जैविक खाद बनाने की प्रक्रिया शुरू करने का निर्देश दिया गया। जिससे ग्राम पंचायतों की आय भी सुनिश्चित हो सके। उपनिदेशक (पंचायत) ने कहा कि सालिड वेस्ट मैनेजमेंट को लेकर चयनित गांवों में कूड़ा निस्तारण सुनिश्चित होना है। इसके लिए गाड़ी खरीद के साथ ही आरआरसी का निर्माण हो चुका है। बड़ी ग्राम पंचायतों को निर्देशित क...