सहारनपुर, जुलाई 22 -- बेहट जैविक खाद की फर्जी कंपनी एक किसान से 11 लाख रुपये की ठग करने का मामला प्रकाश में आया है। एसएसपी के आदेश पर बेहट पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ केश दर्ज किया है। दर्ज मुकदमे में कोतवाली क्षेत्र के गांव चूहड़पुर कला निवासी किसान सरदार उद्यम सिंह का कहना है कि अक्टूबर 2024 में उसके पास संजय चौहान आया और कहने लगा कि वह लोग भारत सरकार द्वारा पंजीकृत जय एग्रो बायो साइस कंपनी से जुड़े हुए है। उनकी कंपनी किसानों के खेतों में जैविक खाद उत्पादन हेतु केंचुआ बैड लगाती है। इससे किसानों की आमदनी भी बढ़ती है और फसलों के लिए जैविक खाद भी तैयार होता है। इस खाद के प्रयोग से फसल की अच्छी और ज्यादा पैदावार होती है। किसान भी ऑर्गेनिक खेती करना चाहता था, इसलिए उसने संजय से कहा कि उसे कंपनी के अधिकारियों से मिलवा दो। संजय उसके पास संजीव व स...