सहारनपुर, मई 28 -- जैविक खाद प्लांट लगाने का झांसा देकर चिलकाना के किसान से करीब छह लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। चिलकाना थाना क्षेत्र के मोहल्ला मजहर हसन निवासी मेहा सिंह ने तहरीर में बताया कि उनकी सुल्तानपुर में एक पैथोलॉजी लैब है और मेडिकल स्टोर भी है। 13 अगस्त 2024 को एक दंपती उनकी दुकान पर आया और खुद को जय एग्रो बायो साइंस प्राइवेट लिमिटेड कंपनी का कर्मचारी बताकर जैविक खाद प्लांट लगाने की स्कीम समझाई। दंपति ने बताया कि 25 खाद बेड लगाने होंगे, जिनसे हर तीन महीने में 600 किलो जैविक खाद बनेगी। इस खाद को कंपनी 5,000 रुपये प्रति किलो की दर से खरीदेगी। इसके बाद दो और लोगों से मिलवाया जो खुद को कंपनी का सीएमडी और एमडी बता रहे थे। झांसे में आकर मेहा सिंह ने शुरुआत...