पीलीभीत, दिसम्बर 5 -- सोशियो वाईटल नेटवर्क फाउंडेशन की टीम की ओर से कार्यशाला का आयोजन किया गया। इसमें किसानों को जैविक खाद बनाने के तौर तरीका बताए गए। नगर पालिका की ओर से आयोजित कार्यशाला में किसानों को जैविक खाद का उपयोग व उसका महत्व, दुरगामी लाभ के बारे में समझाया गया। बताया गया कि उर्वरकों के बढ़ते उपयोग से मिट्टी में कार्बनिक पदार्थों की मात्रा कम हो रही है, जिससे उसकी उत्पादन क्षमता घट रही है। जैविक खाद का उपयोग इस समस्या का समाधान करता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...