घाटशिला, फरवरी 3 -- चाकुलिया। चाकुलिया नगर पंचायत क्षेत्र से सटे हवाई पट्टी के पास स्थित ध्यान फाउंडेशन की गौशाला परिसर में नवनिर्मित जैविक खाद उत्पादन संयंत्र का उद्घाटन आगामी छह फरवरी को प्रदेश की कृषि मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की करेंगी। इस संयंत्र को स्थापित करने वाली एनजीओ प्योरसम इंडिया के सीईओ अरविंद त्रिपाठी ने बताया कि उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि कृषि मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की, विशिष्ट अतिथि जमशेदपुर सांसद विद्युत वरण महतो, बहरागोड़ा विधायक समीर मोहंती, पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी व ध्यान फाउंडेशन गौशाला की संचालिका डॉ शालिनी मिश्रा होंगी। इसको लेकर तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। अरविंद त्रिपाठी ने बताया कि प्लांट की स्थापना एक सामाजिक उद्यम के तौर पर की जा रही है। इसके माध्यम से प्राकृतिक खेती को बढ़ावा मिलेगा। यहां गौशाला से प...