बागपत, अक्टूबर 1 -- भारत के उभरते हुए स्टॉर और दुनिया के चौथे नंबर के जैवलिन प्लेयर सचिन यादव का मंगलवार को एसपी बागपत ने सम्मान किया। उन्होंने सचिन यादव के उज्जवल भविष्य की कमना की, साथ ही ओलंपिक में देश के लिए मेडल लाने के लिए प्रेरित किया। खेकड़ा के रहने वाले जैवलिन प्लेयर सचिन यादव यूपी पुलिस में आरक्षी के पद पर तैनात है। सचिन यादव ने पिछले दिनों टोकियो में हुई वल्र्ड एथेलेटिक्स चैंपियनशीप में देश का प्रतिनिधित्व करते हुए चौथा स्थान प्राप्त किया था। उन्होंने देश के सुपर स्टार प्लेयर नीरज चौपड़ा और पाकिस्तान के अरशद नदीम को पछाड़ते हुए चौथा स्थान प्राप्त किया था। मंगलवार को सचिन यादव ने एसपी बागपत सूरज कुमार राय से उनके कार्यालय पर पहुंचकर मुलाकात की। इस दौरान एसपी सूरज कुमार राय ने सचिन यादव को सम्मानित किया और उनके उज्जवल भविष्य की कामन...