कानपुर, अप्रैल 19 -- डॉ. आंबेडकर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी फॉर दिव्यांगजन (एआईटीडी) में वार्षिक खेलकूद महोत्सव आवेग का शुक्रवार को शुभारंभ हुआ। महोत्सव के पहले दिन 100 मीटर दौड़, जैवलिन थ्रो, लॉंग जंप में खिलाड़ियों ने अपना दमखम दिखाया। महोत्सव का शुभारंभ संस्थान की निदेशक प्रो. रचना अस्थाना ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। उन्होंने कहा कि खेलों को जीवन का हिस्सा बनाएं, विशेष रूप से दिव्यांगजनों के लिए खेल शारीरिक शक्ति के साथ-साथ मानसिक संतुलन और आत्मविश्वास का स्त्रोत है। प्रतियोगिता के पहले दिन जैवलिन थ्रो के बालक वर्ग में रोहन प्रथम, जंगेश द्वितीय व अनुज कुमार यादव तृतीय स्थान पर रहे। बालिका वर्ग में अंशिका मिश्रा विजेता बनी। दूसरे स्थान पर हिमांशी व तीसरे स्थान पर श्रीजल यादव रहीं। लांग जंप के डिग्री संकाय के बालिका वर्ग में अ...