मेरठ, नवम्बर 12 -- पूर्व अंतरराष्ट्रीय जैवलिन थ्रोअर रोहटा निवासी धर्मेंद्र सिंह चेन्नई में आयोजित 23वीं एशिया मास्टर्स एथलेटिक चैंपियनशिप 2025 में 58.22 मीटर भाला फेंककर चैंपियन बने। धर्मेंद्र ने 2023 में फिलिपींस में हुई 22वीं एशिया मास्टर्स एथलेटिक चैंपियनशिप में भी गोल्ड मेडल जीतकर भारत का नाम रोशन किया था। रेलवे में वाणिज्य निरीक्षक के पद पर कार्यरत धर्मेंद्र सिंह का कैलाश प्रकाश स्पोर्ट्स स्टेडियम में जोरदार स्वागत किया गया। धर्मेंद्र सिंह को उनके कोच विशाल चौधरी, आरएसओ जितेंद्र यादव, फातिमा खातून, गजेंद्र पहलवान, विशाल सक्सेना, अमिता सक्सेना, राजेश चौधरी, बिजेंद्र पहलवान रोबिन ने बधाई दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...