रुद्रपुर, नवम्बर 3 -- पंतनगर। उत्तराखंड राज्य स्थापना की रजत जयंती के अवसर पर उत्तराखंड जैवप्रौद्योगिकी परिषद, हल्दी में एकदिवसीय कैंसर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता डॉ. उपासना अरोड़ा, निदेशक कात्यायनी हॉस्पिटल रुद्रपुर एवं डॉ. हिमांशु बंसल, मुख्य वैज्ञानिक अधिकारी रुद्रपुर रहे। परिषद के निदेशक डॉ. संजय कुमार ने कहा कि स्वस्थ शरीर ही जीवन का आधार है, इसलिए सभी को समय-समय पर शारीरिक जांच करानी चाहिए। उन्होंने कहा कि ऐसे कार्यक्रम समाज में स्वास्थ्य जागरूकता बढ़ाने का प्रभावी माध्यम हैं। डॉ. उपासना अरोड़ा ने स्तन, गर्भाशय और गर्भाशय ग्रीवा कैंसर के लक्षण, जांच और बचाव की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि 9-14 वर्ष की बालिकाओं को 2 डोज और 15 वर्ष से अधिक आयु की बालिकाओं को 3 डोज सर्वाइकल कैंसर की वैक्सीन लगानी चाहिए...