नवादा, दिसम्बर 22 -- रोह, निज प्रतिनिधि रूपौ थाना क्षेत्र के जैला गांव के इलाके में जंगली हाथी द्वारा उत्पात मचाने की खबर सामने आई है। जैला गांव में जंगल एवं पहाड़ से कुछ दूरी पर स्थित है। हाथी की संख्या कितनी थी, इसका पता नहीं चल सका है। क्योंकि, हाथी गांव के अंदर नहीं घुसे थे। लिहाजा हाथियों के आने और उनकी संख्या का पता ग्रामीणों को नहीं है। ग्रामीणों का कहना है कि शनिवार की रात जंगली हाथियों ने गांव से बाहर स्थित मनोज यादव के खलिहान में रखे हुए धान खाया और बिखेर दिया। खलिहान में करीब पचास मन धान रखा हुआ था। वहीं खलिहान में पड़ा हुआ रामौतार दास का पंद्रह सौ आंटी का धान खा गया और पुआल को बिखेर दिया। रविवार की सुबह जब लोग खलिहान की तरफ गए तो देखा कि धान बिखरा हुआ है और काफी कम मात्रा में है। वहीं धान की बालियां लगी हुई आंटी(पुआल) से धान क...