गुमला, अगस्त 15 -- गुमला, प्रतिनिधि। जिला स्तरीय नेहरू कप हॉकी प्रतियोगिता -2025 का दो दिवसीय आयोजन 13 -14 अगस्त को संत इग्नासियुस हाई स्कूल के मैदान में हुआ। प्रतियोगिता में अंडर-15 बालक वर्ग, अंडर-17 बालिका वर्ग और अंडर-17 बालक वर्ग में कुल 20 टीमों ने हिस्सा लिया। अंडर-15 बालक वर्ग का फाइनल मैच राजकीय उत्क्रमित उच्च विद्यालय जैरा सिसई और राज्यकृत उत्क्रमित उच्च विद्यालय पुलुंग जारी के बीच खेला गया । जिसमें जैरा सिसई की टीम जारी को 3-0 से हराकर खिताब जीता। वहीं अंडर-17 बालिका वर्ग में उर्सूलाइन कॉन्वेंट गुमला ने सीएस एसओई गुमला को 3-0 से मात देकर विजेता ट्रॉफी अपने नाम की। उधर अंडर-17 बालक वर्ग में संत इग्नासियुस हाई स्कूल गुमला ने ग्लॉस्प मेमोरियल कामडारा को 5-0 से पराजित कर फाइनल का खिताब जीता।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडी...