गुमला, जुलाई 18 -- गुमला, प्रतिनिधि। जिला प्रशासन के द्वारा जिले के सभी पीभीटीजी परिवारों के शत प्रतिशत सदस्यों को आधार से जोड़ने के लक्ष्य के साथ संचालित अभियान में गुरूवार को जैरागी शिविर में 84 नये आधार कार्ड बनाये गये। साथ ही 43आधार का अपडेट किया गया। डीसी प्रेरणा दीक्षित के निर्देश के आलोक में 16-31जुलाई तक विशेष शिविर के साथ डोर टू डोर सेवा संचालित की जा रही है। इसी कड़ी में गुरूवार को जारी के जरदा,विशुनपुर,डमरी के जैरागी व जुरूम,घाघरा के दिरगांव,रूक्की,कामडारा के रेड़वा,रायडीह के पीबो सहित गुमला सदर व चैनपुर के बारडीह में शिविर आयोजित कर पीभीटीजी परिवारों का आधार कार्ड बनाया गया। ग्रामीणों को शत प्रतिशत आधार से कवर-अप करने के अभियान में डोर टू डोर भ्रमण किया जा रहा है,ताकि कोई भी आधार सेवा से वंचित न रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वी...