अलीगढ़, नवम्बर 20 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। देश-प्रदेश में मशहूर एतिहासिक राजकीय औद्योगिक एवं कृषि प्रदर्शनी यानि अलीगढ़ नुमाइश से जुड़े ठेके पहली बार जैम पोर्टल से उठाए जा सकते हैं। इसके लिए प्रशासन द्वारा एनआईसी के जरिए अलीगढ़ नुमाइश का जैम पर रजिस्ट्रेशन भी करा दिया गया है। अब तक ऑफलाइन ही सारे ठेके होते आए हैं। अगर ठेका प्रक्रिया ऑनलाइन होती है तो लंबे समय से अलग-अलग ठेकों में चला आ रहा नेटवर्क टूटेगा और बाहर की पार्टियों को आने का मौका मिलेगा। अलीगढ़ नुमाइस का इतिहास 145 वर्षों से भी पुराना है। अश्व प्रदर्शनी के रूप में नुमाइश की शुरूआत हुई थी। पूर्व में नुमाइश के अलग-अलग ठेकों को लेकर भी सवाल उठते रहे हैं। पारदर्शिता लाने और ठेकों से जुड़े विवादों को समाप्त करने के उद्देश्य से नुमाइश प्रशासन ने ऑनलाइन ठेका प्रक्रिया के लिए गवर्नम...