लखनऊ, नवम्बर 24 -- उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल ने जैम पोर्टल से खरीदारी का सर्विस चार्ज 3.85 प्रतिशत से बढ़ाकर 10 प्रतिशत करने की मांग की है। संगठन के प्रदेश युवा महामंत्री योगेंद्र सिंह ने सोमवार को राष्ट्रीय व्यापारी कल्याण बोर्ड के समक्ष कहा कि केंद्र सरकार के गवर्नमेंट ई-मार्केटप्लेस (जैम पोर्टल) से सरकारी खरीद में ली जाने वाली सेवाओं पर वर्तमान 3.85 प्रतिशत सर्विस चार्ज बहुत कम है। उन्होंने बताया कि इसी सर्विस चार्ज में से 18 प्रतिशत जीएसटी और 02 प्रतिशत टीडीएस की कटौती होती है, जिससे सेवा प्रदाताओं को काम करने में भारी कठिनाई होती है और उन्हें कोई लाभ नहीं बचता। उन्होंने मांग की है कि जैम पोर्टल से ली जाने वाली सेवाओं का कमीशन/सर्विस चार्ज कम से कम 10 प्रतिशत किया जाए। इसके अलावा, उन्होंने जीएसटी के नियमों में भी राहत की मांग क...