नई दिल्ली, जुलाई 4 -- बर्मिंघम में जारी दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन इंग्लैंड की शुरुआत अच्छी नहीं थी, लेकिन जैमी स्मिथ और हैरी ब्रूक ने टीम इंडिया के खिलाफ काउंटर पंच किया। दोनों ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की। इस बीच जैमी स्मिथ ने अपना शतक भी पूरा कर लिया, जो हैरी ब्रूक के बाद बल्लेबाजी करने उतरे थे। जैमी स्मिथ तीसरे दिन के पहले सेशन में ऐसे खेले, जैसे वे टेस्ट नहीं, बल्कि वनडे मैच खेल रहे हों। उनका स्ट्राइक रेट 124 का ज्यादा का था। वे इंग्लैंड के लिए तीसरा सबसे तेज शतक टेस्ट क्रिकेट में जड़ने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। दाएं हाथ के बल्लेबाज जैमी स्मिथ ने 80 गेंदों में 14 चौके और 3 छक्कों की मदद से अपना शतक पूरा किया। उनका स्ट्राइक रेट 126.25 का था। वे इंग्लैंड के संयुक्त रूप से तीसरे ऐसे बल्लेबाज बन गए हैं, जिन्होंने 80 या इससे कम गेंदों में श...