रुद्रपुर, अक्टूबर 12 -- पंतनगर। पंत विश्वविद्यालय में चल रहे चार दिवसीय अखिल भारतीय किसान मेले के तीसरे दिन पशुचिकित्सा एवं पशुपालन विज्ञान महाविद्यालय परिसर में पशु-प्रदर्शनी लगाई गई। प्रदर्शनी में प्रदेशभर से आए पशुपालकों ने अपने पशुओं की उत्कृष्ट नस्लों का प्रदर्शन किया। रुद्रपुर के जैम्बी भल्ला पुत्र जसपाल भल्ला की संकर नस्ल की कटिया को प्रदर्शनी का 'सर्वोत्तम पशु घोषित किया गया। विवि के कुलपति डॉ. मनमोहन सिंह चौहान एवं कपकोट विधायक सुरेश गाड़िया ने विजेता कटिया को प्रतीकात्मक रूप से रिबन बांधकर सम्मानित किया। प्रदर्शनी का संयोजन अधिष्ठाता पशुचिकित्सा डॉ. एएच अहमद तथा सह संयोजन डॉ. राजीव रंजन कुमार द्वारा किया गया, जबकि निर्णायक मंडल में डॉ. शिव कुमार, डॉ. डी कुमार, डॉ. आरएस बरवाल, डॉ. बीएन शाही, डॉ. निधि अरोरा व डॉ. एके घोष शामिल रहे...