हजारीबाग, जनवरी 14 -- पदमा, प्रतिनिधि। जैप-7 पदमा हजारीबाग में निवर्तमान समादेष्टा कौशल किशोर को समारोह आयोजित कर गार्ड ऑफ ऑनर प्रदान करते हुए भावभीनी विदाई दी गई। यह कार्यक्रम वर्तमान समादेष्टा अविनाश कुमार के नेतृत्व में आयोजित किया गया। समारोह में संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारी राजेंद्र कुमार दुबे, मनीष चंद्रलाल, जोगिंदर शाह सहित संगठन के सभी पदाधिकारी, कर्मी तथा जैप-7 के अधिकारी एवं जवान उपस्थित रहे। इस अवसर पर सभी ने कौशल किशोर को फूल-माला, बुके एवं प्रतीक चिह्न भेंट कर सम्मानित किया। अपने संबोधन में नवपदस्थापित समादेष्टा अविनाश कुमार ने कहा कि कौशल किशोर जी के कार्यकाल में शुरू किए गए सभी सकारात्मक एवं कल्याणकारी कार्यों को आगे भी निरंतर जारी रखा जाएगा ताकि जवानों का मनोबल ऊंचा बना रहे तथा यूनिट और अधिक सशक्त हो। वक्ताओं ने कौशल किशोर के...