जमशेदपुर, सितम्बर 18 -- सोनारी थाना अंतर्गत सीपी क्लब के पास रहने वाले जैप-6 के जवान आलोक कुमार (37) की बुधवार रात घर में सीढ़ी से गिरने से गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें गंभीर अवस्था में परिजनों ने टीएमएच पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। जानकारी के अनुसार रात 9 बजे आलोक अपने घर में सीढ़ियों से नीचे उतर रहे थे। इस दौरान वे सीढ़ियों से नीचे गिर पड़े। आलोक सिदगोड़ा स्थित जैप 6 में प्रतिनियुक्त थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...