देवघर, दिसम्बर 6 -- देवघर, प्रतिनिधि। मोहनपुर थाना क्षेत्र के चोपा मोड़ अवस्थित जैप-5 के एक जवान से साइबर ठगी कर ली गई है। जवान ने अज्ञात के खिलाफ साइबर थाना में शिकायत की है। बताया है कि देर रात एक अज्ञात मोबाइल नंबर से फोन आया। कॉल करने वाले ने खुद को संबंधी बताते हुए रोते-बिलखते कहा कि उसका एक्सीडेंट हो गया है। उसे तुरंत 50 हजार रुपए की जरूरत है। आवाज और लहजा वास्तविक संबंधी के समान होने से विश्वास हो गया। पीड़ित के अनुसार, फोन करने वाले ने जल्द रकम भेजने का दबाव बनाया। बताया कि खाते में उस समय 35 हजार रुपए ही उपलब्ध थे। स्थिति गंभीर मान तुरंत दिए गए खाते में पूरी राशि ट्रांसफर कर दी। रकम भेजने के बाद जब जवान ने संबंधित व्यक्ति से संपर्क करने की कोशिश की, तो कॉल रिसीव नहीं हुआ। अगली सुबह जवान ने अपने संबंधी से दूसरे नंबर पर संपर्क किया...