देवघर, नवम्बर 25 -- देवघर। मोहनपुर थाना क्षेत्र के चोपा मोड़ स्थित जैप -5 परिसर स्थित आर्म्स रुम में हवलदार शिवपूजन पाल की मौत को लेकर पुलिस पूरी तरह सक्रिय हो गई है। मृत्यु की परिस्थितियों को संदिग्ध मानते हुए एसपी सौरभ ने मामले की जांच में तेज कर दिया है। एसपी ने मामले की जांच कराने के लिए कमान संभाल ली है। मामले में त्वरित और गहन जांच सुनिश्चित करने के लिए कई स्तरों पर कार्रवाई तेज कर दी गई है। सूत्रों के अनुसार घटना के दिन शनिवार देर रात रांची से फोरेंसिक टीम जैप-5 मोहनपुर पहुंची थी। टीम ने मौके का निरीक्षण किया और प्रारंभिक साक्ष्य को सुरक्षित किया। इस दौरान एसपी सौरभ ने खुद टीम से विस्तृत जानकारी ली तथा आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। अधिकारी ने जांच कर रही टीम को सभी एंगल से तथ्यों को खंगालने का निर्देश दिया है ताकि घटनाक्रम की वास्तविकता...