बोकारो, अप्रैल 29 -- झारखण्ड सशस्त्र पुलिस-4 में पुलिस पदाधिकारी व पुलिसकर्मियों ,प्रोन्नति प्रशिक्षण में प्रशिक्षणरत प्रशिक्षु पदाधिकारी व हवलदार के कल्याणार्थ वाहिनी में मेघ जलाशय का उद्घाटन किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि जैप 4 के समादेष्टा मुकेश कुमार ने इस मेघ जलाशय का विधिवत उदघाटन किया। क्योंकि इस भीषण गरमी में प्रशिक्षण में प्रशिक्षणरत प्रशिक्षुओं को पानी की काफी समस्या हो रही थी। इसके प्रयोजन व इस तालाब का निर्माण विषेष तौर पर जैप 4 के समादेष्टा मुकेश कुमार की ओर से कराया गया है। जिससे कि प्रशिक्षुओं को पानी की समस्या से जुझना नहीं पड़े। उन्होंने बताया कि इस जलाशय के आस-पास वृक्षारोपण का भी कार्य किया जाएगा व जलाशय के आस-पास फाइबर ब्लॉक भी लगाने का लक्ष्य रखा गया है। भविष्य में इस वाहिनी में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे प्रशिक्षुओ व प...