बोकारो, सितम्बर 22 -- बोकारो, प्रतिनिधि। झारखण्ड सशस्त्र पुलिस क्षेत्रिय शूटिंग प्रतियोगिता-2025 का रविवार को जैप 4 में समापन समारोह का आयोजन किया गया। उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि झारखण्ड जगुआर(एसटीएफ) झारखण्ड, रांची के पुलिस महानिरीक्षक अनूप बिरथरे थे। पुलिस महानिरीक्षक ने कहा शूटिंग प्रतियोगिता में हिस्सा लेने से जवान का स्किल डेवलप होता है। शूटिंग प्रतियोगिता बेसिक ट्रेनिंग का हिस्सा है। इसी लिए प्रत्येक वर्ष सभी पुलिसकर्मियों को लक्ष्याभ्यास भी कराया जाता है। मुख्य अतिथि ने प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले टीमों को बधाई दी। इस प्रतियोगिता में झारखण्ड सशस्त्र पुलिस-4 बोकारो की टीम सर्वाधिक 1462 अंक हासिल कर ओवरऑल चैम्पियन बना। जैप 4 के समादेष्टा शंभु कुमार सिंह ने स्वागत भाषण देकर आगंतुको का स्वागत किया। झारखण्ड सशस्त्र...