मधेपुरा, जनवरी 10 -- कुमारखंड, निज संवाददाता। कोडरमा जिले के नवलशाही थाना क्षेत्र के डगरनवां पुलिस पिकेट में तैनात कुमारखंड के मधेली टोला निवासी जैप हवलदार बालकृष्ण यादव (55) की बुधवार देर रात निधन हो गया। कोडरमा सदर अस्पताल के डॉक्टरों ने उनकी मौत का कारण हृदयगति रुकना बताया है। बताया गया कि बालकृष्ण यादव बुधवार रात पिकेट पर ड्यूटी पर थे। रात करीब 11 बजे अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गयी और वे जमीन पर गिर पड़े। मौके पर मौजूद अन्य साथियों ने तत्काल उन्हें सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना के बाद परिजन कोडरमा पहुंचे। पोस्टमार्टम के बाद पार्थिव शरीर परिजनों को सौंप दिया गया। परिजनों ने शव लेकर गुरुवार की देर रात गांव पहुंचे। शुक्रवार को लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी और मृत हवलदार को श्रद्धांजलि दी।...