रांची, नवम्बर 25 -- रांची, वरीय संवाददाता। झारखंड सशस्त्र पुलिस (जैप) द्वारा आयोजित क्षेत्रीय खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ मंगलवार को जैप-2 टाटीसिल्वे के खेल मैदान में हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आईपीएस कार्तिक एसने किया। उद्घाटन अवसर पर पुलिस बैंड, मार्च पास्ट, खिलाड़ियों की शपथ ग्रहण परेड और आकर्षक प्रस्तुतियों ने माहौल को उत्साहपूर्ण बना दिया। कार्तिक एस ने कहा कि खेल केवल शारीरिक क्षमता का प्रदर्शन नहीं, बल्कि अनुशासन, एकाग्रता, आत्मविश्वास और टीम-भावना का प्रतीक है। यह क्षेत्रीय खेलकूद प्रतियोगिता झारखंड सशस्त्र पुलिस के जवानों में ऊर्जा, सकारात्मकता और सामूहिकता को और मजबूत करेगी। कमांडेंट सरोजनी लकड़ा ने कहा कि यह प्रतियोगिता हमारे पुलिस बल को एकजुट करती है। खेल केवल जीतने का माध्यम नहीं, बल्कि व्यक्तित्व-विकास, अनुशासन और नेतृत...