वाराणसी, नवम्बर 25 -- वाराणसी। सेठ एमआर जैपुरिया स्कूल्स बनारस पड़ाव कैम्पस के वार्षिकोत्सव 'सृजन 2025' में बच्चों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से 'वसुधैवकुटुम्बकम' का संदेश दिया। मुख्य अतिथि काशी विद्यापीठ के कुलपति प्रो. एके त्यागी और विशिष्ट अतिथि पद्मश्री डॉ. राजेश्‍वर आचार्य रहे। पड़ाव कैंपस के 400 से अधिक बच्चों ने विशाल मंच पर नृत्यनाटिका की प्रस्तुति की। विद्यालय के प्रबंध निदेशक मनोज बजाज ने बच्चों से कहा कि हमारा भविष्य हमारे वर्तमान पर निर्भर होता है, इसीलिए अपने लक्ष्य पर काम कीजिए। अधिशासी निदेशक श्याम सुंदर बजाज कार्यक्रम के बारे में बताया। प्रधानाचार्य आशीष सक्सेना ने विद्यालय की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की। इस दौरान चेयरमैन दीपक बजाज, निदेशक आयुष्मान बजाज, गौरांग बजाज, सिद्धान्त सचदेवा, अनिल सिंह सहित विद्यार्थी और अभिभावक मौज...