रांची, जून 15 -- रांची, वरीय संवाददाता। दिगंबर जैन समाज के प्रतिभा सम्मान समारोह में रविवार को 28 प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया। 10वीं, 12वीं, सीए एवं इंजीनियरिंग में सर्वोच्च उत्तीर्ण अंक लानेवाले को सम्मानित किया गया। समारोह में समाज के कई विशिष्ट लोग मौजूद रहे। सभा के मुख्य अतिथि शिक्षाविद् सरला बिड़ला पब्लिक स्कूल की प्राचार्य परमजीत कौर एवं पूर्व अध्यक्ष ने दीप प्रज्ज्वलित कर समारोह का शुभारंभ किया। प्रतिभावान छात्रों के परिजन भी सभा में उपस्थित थे। समाज के मंत्री जितेंद्र छाबड़ा ने सभी के बीच अपनी बात रखते हुए कहा कि प्रतिभा सम्मान सिर्फ पुरस्कार वितरण नहीं यह प्रेरणा है। अध्यक्ष प्रदीप बाकलीवाल ने भी अपने विचार रखे। उन्होंने बच्चों से कहा कि न केवल आपको पढ़ाई में अव्वल लाना है, बल्कि जैन सिद्धांतों को जीवन में उतारकर एक अच्छा नागर...