रांची, दिसम्बर 8 -- रांची, प्रमुख संवाददाता। जैन धर्म की साध्वी आर्यिका मां 105 अनर्घमति का सोमवार को ससंघ राजधानी रांची में मंगल प्रवेश हुआ। श्री दिगम्बर जैन समाज, रांची की ओर से मां अनर्घमति के साथ आर्यिका अपूर्वमति माता, अनुपममति माता समेत ससंघ 13 पिच्छिका का श्रद्धा और भक्तिभाव के साथ भव्य स्वागत किया गया। ससंघ का विहार सम्मेद शिखरजी की ओर चल रहा है। इसी क्रम में सोमवार सुबह ससंघ में शामिल साध्वियों ने रातू रोड स्थित वासु पूज्य जिनालय में दर्शन किए। इसके बाद सभी साध्वियां समाज के लोगों के साथ अपर बाजार के श्री दिगम्बर जैन मंदिर पहुंचीं, जहां एक धर्म सभा का आयोजन किया गया। इस दौरान आर्यिका अनुपममति माताजी ने अपने प्रवचन में कहा कि आध्यात्मिकता, मानवता और संयमित जीवन-शैली के माध्यम से ही स्वयं को सही दिशा में केंद्रित किया जा सकता है। द...