रामगढ़, जून 14 -- रामगढ़, निज प्रतिनिधि। अहमदाबाद के सरदार वल्लभ भाई पटेल अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से उड़ान भरने के कुछ समय बाद हुई दुर्घटना में मारे गए करीब 260 यात्रियों को जैन समाज रामगढ़ की तरफ से श्रद्धांजलि अर्पित की गई। जैन समाज के सचिव योगेश सेठी ने कहा कि इस घटना से संपूर्ण जैन समाज मर्माहत है। अकारण मृत्यु के शिकार हुए लोगों के परिजनों और उनके परिवारों के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना प्रकट करते है । साथ ही, उन्होंने कहा कि हम भगवान महावीर से प्रार्थना करते हैं कि अकारण हादसे में शिकार हुए लोगों की पवित्र आत्माओं को अपने चरणों में स्थान दें। इसके साथ योगेश सेठी ने समस्त रामगढ़ जैन समाज की तरफ से भारत सरकार और विमान प्राधिकरण से इस घटना की उच्च स्तरीय जांच की मांग की। जिससे इस तरह की घटना की पुनरावृति न होने पाए।

हिंदी हिन्दुस्तान ...