शामली, अप्रैल 25 -- जैन समाज के पदाधिकारियों ने गुरूवार को देश की राष्ट्रपति के नाम एडीएम को ज्ञापन देकर जैन समाज पर लगातार हो रहे अन्याय की रोकथाम कर उचित कार्यवाही की मांग की। गुरूवार को दिए ज्ञापन में उन्होने कहा कि जैन धर्मावलंबियों, साधु-सन्तो, तीर्थ स्थलों, धार्मिक स्थलों पर चहु ओर बेहताशा अत्याचार बढ़ रहा है। उत्तर प्रदेश के बड़ौत में धार्मिक आयोजन के दौरान हुई दुर्घटना में दिवंगत व घायल जैन परिवारों की सरकार द्वारा अनदेखी की गई व किसी प्रकार की कोई आर्थिक मदद पीड़ित परिवारों नही की गई। जैन सन्तो पर लगातार हो रहे हमले जिसमे हाल ही में मध्यप्रदेश के नीमच की घटना बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है। इस तरह की घटनाओं पर पूरे देश में रोकथाम के लिए जैन साधू-साध्वियों की सुरक्षा सरकारो द्वारा सुनिश्चित की जाएं। विले-पार्ले, मुम्बई,महाराष्ट्र में आनन-फान...