मैनपुरी, मई 31 -- मां जिनवाणी के ऋतु पंचमी महापर्व शनिवार को शांतिनाथ चेत्यालय सहित नगर के सभी जैन मंदिरों पर मनाया गया। करहल रोड स्थित बड़े जैन मंदिर में प्रात: इंद्र के स्वरूप में विशाल जैन, सौरभ जैन, अमित जैन, सुब्रत मोदी, अभिनव जैन, शशांक जैन, अनंतकांत जैन, सार्थक जैन ने श्रीजी का अभिषेक किया। शांतिधारा करने का सौभाग्य राहुल जैन, तरुण जैन को मिला। पंडित कमल कुमार जैन के सानिध्य में मंदिर विद्यमान हस्त लिखित प्रथम लिपिबद्ध षटखंडागम ग्रंथ को विराजमान कर आराधना की गई। निशंका जैन, शोभा जैन, पारुल जैन, आरती जैन, अंजली जैन आदि ने कलश स्थापना की। विधानाचार्य के निर्देशन में संगीतमय भव्य श्रुत स्कंद विधान प्रारंभ किया। जिसमें प्रत्येक वलय पर इंद्रों ने भक्ति भाव से नृत्य कर पूजा अर्चना की। पंडित कमल जैन ने ऋतु महा पंचमी के पर्व का महत्व बताते...