कोडरमा, जून 1 -- झुमरी तिलैया, निज प्रतिनिधि जैन मंदिर में शनिवार को जैन समाज ने पूज्य आचार्य श्री 108 भद्रबाहु सागर मुनिराज ससंघ के सानिध्य में ज्ञान आराधना का महापर्व श्रुतपंचमी महापर्व शनिवार को मनाया गया। श्रुतपंचमी पर जैन मंदिर में श्रुत स्कंध यंत्र का अभिषेक और गुरु मुख से शांतिधारा का सौभाग्य हनुमान प्रवीण जैन पाटनी, सुरेंद्र- सौरभ जैन काला, सुरेश-नरेंद जैन झांझरी के परिवार को और नया मंदिर में कमल-पीयूष जैन कासलीवाल को प्राप्त हुआ। इसके बाद जैन मंदिर से प्रभातफेरी के रूप में श्रुतपालकी यात्रा निकाली गई। इसमें जैन समाज के युवक, महिलाएं केसरिया परिधान में पालकी लेकर गाजे-बाजे के साथ निकली। पालकी यात्रा के बाद मंदिर सभागार में नित्य पूजन के बाद शास्त्रपूजन श्रुतस्कंध विधान संगीतमय रूप में सुबोध जी गंगवाल के द्वारा भक्तिपूर्वक करवाया ग...