हल्द्वानी, सितम्बर 7 -- हल्द्वानी, संवाददाता। जैन समाज हल्द्वानी ने रविवार को दिगंबर जैन मंदिर में दशलक्षण पर्व के समापन पर उत्तम क्षमा दिवस का भव्य आयोजन किया। इस अवसर पर सुबह श्रीजी का अभिषेक, शांति धारा और पूजन हुआ, जिसके बाद अनेक वक्ताओं ने उत्तम क्षमा के महत्व पर अपने विचार रखे। इसके बाद श्रीजी की शोभायात्रा नगर के प्रमुख मार्गों से निकाली गई। जैन मंदिर में वापस शोभायात्रा पहुंचने के बाद वात्सल्य भोज के साथ कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। दस दिवसीय पर्व के सभी धार्मिक अनुष्ठान आचार्य ऋषि जैन द्वारा कराए गए। इस दौरान अभिषेक जैन, जेके जैन, दीपक जैन, राशि जैन, जेपी जैन, संजय जैन, शोभित जैन, विपुल जैन, यश जैन, अमित जैन, पार्थ जैन, प्रियांशु, हिमांशु, भावना, मधु, निधि, मोना, मंजू, ज्योति, अलका, मोहित जैन, सौम्य, सिल्की, संजीव जैन, सुधीर जैन, तुषार...