रुद्रपुर, अप्रैल 10 -- रुद्रपुर। जैन समाज द्वारा चैत्र शुक्ल त्रयोदशी के पावन अवसर पर भगवान महावीर स्वामी की जयंती गुरुवार को बड़े ही धूमधाम और श्रद्धा के साथ मनाई गई। यह पर्व न केवल जैन समाज, बल्कि सम्पूर्ण मानवता को सत्य, अहिंसा और संयम का संदेश देता है। सहपुर की जैन आईश कॉलोनी स्थित जैन मंदिर में प्रातःकाल भगवान महावीर स्वामी का अभिषेक व पूजन विधिवत रूप से किया गया। श्रद्धालुओं की बड़ी संख्या ने इस कार्यक्रम में भाग लिया और पुण्य लाभ अर्जित किया। इसके उपरांत भगवान महावीर स्वामी की भव्य शोभायात्रा निकाली गई, जिसमें श्रद्धालुओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। शोभायात्रा नगर के विभिन्न मार्गों से होते हुए पुनः मंदिर परिसर में सम्पन्न हुई। शाम को विशेष आरती व 'पालना झूलन कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसके बाद भजन संध्या का आयोजन किया गया। भक्ति रस मे...