रामपुर, सितम्बर 8 -- रामपुर। दशलक्षण महापर्व के पावन अवसर पर रविवार को श्रद्धा और धूमधाम के साथ जैन समाज द्वारा श्री जी की भव्य रथ यात्रा का आयोजन किया गया। रथ यात्रा ने पूरे नगर में भक्ति और आस्था का अनुपम दृश्य प्रस्तुत किया। भगवान श्रीजी का भव्य रथ, मंगल कलश, पापुलर बैंड, ढोल-नगाड़ों की ध्वनि और नगर में सजाए गए स्वागत द्वार रथ यात्रा में विशेष आकर्षण का केंद्र रहे। श्री पारसनाथ दिगंबर जैन मंदिर, फूटा महल से प्रात:काल मंगल ध्वनि के साथ रथ यात्रा का शुभारंभ हुआ। रथ यात्रा नगर की प्रमुख मार्गों कोतवाली, नसरुल्ला खां बाजार, सर्राफा बाजार, मिस्टन गंज, सराय गेट होते हुए जैन बाग से स्वार रोड, जिला अस्पताल, स्टेट बैंक, राजद्वारा, मिस्टन गंज, बैजनाथ की गली से होती हुई पुन: मंदिर परिसर पहुंचकर संपन्न हुई। श्रद्धालुओं ने शहर में जगह-जगह पुष्पवर्षा...