मुजफ्फर नगर, सितम्बर 12 -- कस्बे में जैन समाज ने वार्षिक रथयात्रा महोत्सव धूमधाम के साथ मनाया। इस मौके पर श्रीजी की रथयात्रा निकली गई। जिसमें कई बैंड बाजे व आकर्षक झांकियां शामिल रही। कस्बे के श्री 1008 चन्द्रप्रभ दिगम्बर जैन मंदिर में श्रीजी की रथयात्रा निकालने से पूर्व रथ पर बैठने के लिए बोली लगाई गई। रथयात्रा मंदिर से शुरु होकर बड़ा बाजार, पीठ बाजार, रिंग रोड, सदर बाजार, कांधला रोड, सब्जी मंडी, नदी मंदिर रोड से होकर वापस मंदिर पर आकर संपन्न हुई। रथयात्रा में शामिल श्रद्धालुओं के लिए कई स्थानों पर जलपान की व्यवस्था की गई थी। रथयात्रा में नरेंद्र जैन, आशीष जैन, महेश जैन, सत्येंद्र जैन, सुरेंद्र जैन, विजेंद्र जैन, संदीप जैन, डा. पवन जैन आदि शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...