रामगढ़, मई 27 -- रामगढ़, निज प्रतिनिधि। जैन समाज रामगढ़ की ओर से सोमवार को श्री दिगंबर जैन मंदिर की तीसरी वर्षगांठ हर्षोल्लास के साथ मनाइ गई। इस दौरान जिनालय में कई कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रात काल मंदिर में श्री जी का अभिषेक एवं शांति धारा किया गया। जिसमें प्रथम अभिषेक का सौभाग्य सुशील गंगवाल परिवार, कोलकाता के हीरा लाल, राजेन्द्र पाटनी परिवार, अशोक विकास रपरिया परिवार, अशोक अमित काला परिवार, राहुल छाबड़ा परिवार, कोलकाता के पुष्पा अजमेरा परिवार, योगेश सेठी, निशा सेठी परिवार देवेंद्र गंगवाल परिवार को मिला। जबकि, शांतिधारा का सौभाग्य अशोक अमित काला परिवार, हीरालाल राजेंद्र पाटनी परिवार, योगेश सेठी परिवार, महीपाल संजय सेठी परिवार, विद्या प्रकाश पदम छाबड़ा परिवार और पुष्पा अजमेरा परिवार को मिला। निर्वाण लाडू कर्ता उषा अजमेरा परिवार को ...