शामली, जनवरी 30 -- गुरूवार को शहर के जैन धर्मशाला में आयोजित भारतीय जैन संगठन की बैठक में बडौत में हुई दुर्घटना में जैन समाज के लोगों की हुई दुखद मृत्य पर शोक प्रकट करते हुए प्रदेश सरकार से मृतकों के परिजनों को मुआवजा दिलाने की मांग की है। संगठन के संरक्षण मोहित जैन ने कहा कि जनपद बागपत के बड़ौत के अंदर बहुत बड़ी दुखदाई दुर्घटना हुई है लेकिन अभी तक भी प्रदेश सरकार की ओर से उनके लिए किसी भी राहत धनराशि की घोषणा नहीं हुई है। हालांकि कुंभ में हुई दुखद दुर्घटना में तुरंत ही धनराशि की घोषणा हुई है। जैन समाज के लोगों की मृत्यु के पश्चात मुआवजा न देने से पश्चिमी उत्तर प्रदेश के जैन समाज में रोष की स्थिति बनी हुई है। उन्होने कहा कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी से जैन समाज का आग्रह है कि बड़ौत में हुई दुर्घटना में पीड़ितो को शीघ्र अति शी...