हापुड़, मार्च 8 -- जैन समाज द्वारा कसेरठ बाजार स्थित निशुल्क पक्षी औषधालय संचलित है। इस पशु औषधालय में शुक्रवार को पशु चिकित्सा अधिकारी ओपी मिश्रा पहुंचे। उन्होंने औषधालय में पक्षियों के रख-रखाव व उनकी चिकित्सा पद्धिती को देखा। उनके साथ पशु चिकित्सक डा.ओम पाल सिंह भी मौजूद रहे। डा.ओपी मिश्रा ने कहा कि जैन समाज मूक पक्षियों का निशुल्क औषधालय संचालित कर सेवा का कार्य कर रहा है। घायल पक्षियों को अपनी एम्बुलेंस से लाकर उनका निशुल्क उपचार करना जीवदया तथा पुण्य का कार्य है। बिना सरकारी सहायता के चिकित्सालय का संचालन सराहनीय काम है। उन्होंने कहा कि जैन समाज सदैव ही सेवा कार्यो में अग्रसर रहता है। पक्षी औषधालय समिति के अध्यक्ष विनीत जैन, उपाध्यक्ष सुरेश चन्द जैन, महामंत्री राजीव जैन, आकाश जैन, तुषार जैन, जैन समाज के अध्यक्ष अनिल जैन, जैन पक्षी औष...