मुजफ्फर नगर, जुलाई 16 -- खतौली। मंगलवार को जैन मिलन के पदधिकारियों ने गुजरात सरकार के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपा गया। जूनागढ में समाज के लोगों को 22 वें तीर्थकर नेमीनाथ मोक्ष गए देश के हजारों जैन धर्मांलंबियों को पूजा के अधिकार से वंचित रखा गया है जिसकी समाज घोर निंदा करता है। जैन मिलन के अध्यक्ष वीर अरूण जैन के नेतृत्व में समाज के लोग तहसील पहुंचे। लोगों ने गुजरात के मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम राजकुमार भारती को ज्ञापन दिया। ज्ञापन में बताया गया कि भारत का संविधान सभी नागरिकों को उनके धर्म के पालन की स्वतंत्रा प्रदान करता है इसमें किसी को भी रोकने का अधिकारी नहीं है। बावजूद इसके गुजरात के जूनागढ स्थित गिरनार पर्वत की पांचवीं टोंक पर गत दो जुलाई को गए जैन समाज के धर्मांलंबियों को पूजा के अधिकार से रोका गया। साथ ही जयकारा लगाने नहीं दिया गया...