रामगढ़, जुलाई 8 -- रामगढ़, निज प्रतिनिधि। श्री दिगंबर जैन समाज रामगढ़ ने मंगलवार को जैन धर्मशाला में 70 वर्ष से अधिक आयु के लोगों का कार्ड बनाने के लिए आयुष्मान भारत कार्ड शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें 15 लोगों का आयुष्मान कार्ड बनाया गया। यह कार्ड सदर अस्पताल के कर्मियों के माध्यम से बनाया गया। मौके पर जैन समाज के सचिव योगेश सेठी ने कहा कि हमारे बुजुर्ग हमारे परिवार और समाज के अमूल्य धरोहर हैं। उनका स्वास्थ्य सुरक्षा के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और आयुष मंत्रालय के संयुक्त पहल कर 70 वर्ष से ऊपर के वरिष्ठ नागरिकों का स्वास्थ्य बीमा कराकर उन्हें सुरक्षा कवच प्रदान कियाञ जिससे समस्त देशवासी गौरवान्वित महसूस कर रहे है। मौके पर कार्यक्रम प्रभारी समाज के सह सचिव विकास रापरिया, अध्यक्ष राजेन्द्र चूड़ीवाल, मीडिया प्रभारी श्रवण जैन सहित अनेक...