हापुड़, जुलाई 13 -- नगर के मेरठ रोड स्थित मंगलव भवन में रविवार को जैन समाज द्वारा दिगंबर जैन मुनि 108आचार्य नमोस्तु सागर जी महाराज का चातुर्मास स्थापना समारोह धूमधाम से मनाया गया। सकल जैन समाज ने श्रीफल भेंट कर हापुड़ में चातुर्मास करने की महाराज से स्वीकृति मांगी, महाराज ने स्वीकृति प्रदान की। दिल्ली की संगीत टोली ने सुंदर धार्मिक जैन भजन प्रस्तुत किए। दिल्ली नोएडा, लखनऊ, कानपुर, सहारनपुर, मेरठ, मुजफ्फरनगर, मोदीनगर, मुरादनगर, गाजियाबाद, मुरादाबाद से आए गुरू भक्तों का हापुड़ के गुरू भक्त सुधीर जैन, प्रदीप जैन, सुधीर जैन, अनिल जैन, अशोक कुमार जैन, सुशील जैन, सुरेश चंद जैन, तुषार जैन, शुभम जैन, पंकज जैन, राजीव जैन, संजीव जैन, योगेश जैन, अभिषेक जैन, गौरव जैन, रेखा जैन, भावना जैन, गरिमा जैन, रेणुका जैन, विनोद बाला जैन, स्नेहलता जैन आदि ने तिलक ...