हजारीबाग, अक्टूबर 10 -- हजारीबाग, निज प्रतिनिधि। गुरुवार को सुबह 9 बजकर 9 मिनट 9 सेकंड पर पूरे विश्व में एक साथ भक्तामर स्तोत्र पाठ संपन्न हुआ। यह दिव्य आयोजन जैन समाज की एकता, श्रद्धा और भक्ति का जीवंत प्रतीक बना। मंदिरों, तीर्थस्थलों, साधु-संतों एवं आर्यिका माताजी के सानिध्य में हर स्थान पर भक्तामर की पवित्र ध्वनि गूंज उठी। देश-विदेश के श्रद्धालुओं ने अपने घरों में रहकर भी इस वैश्विक सामूहिक पाठ में भावपूर्वक सहभागिता निभाई। इसी पावन क्रम में हजारीबाग स्थित बड़ा बाजार जैन मंदिर हॉल परिसर में संपदा दीदी एवं अनीता दीदी के सानिध्य में श्रद्धा, अनुशासन और भक्ति से ओतप्रोत सामूहिक भक्तामर पाठ का आयोजन हुआ। सर्वप्रथम मंगलाचरण नीलम पाटनी द्वारा और संचालन विजय लुहाड़िया द्वारा किया गया। इस अवसर पर दिगंबर जैन पंचायत के अध्यक्ष, महामंत्री संजय अज...