सहारनपुर, मई 1 -- रामपुर मनिहारान सकल दिगंबर जैन समाज द्वारा कार्यकारिणी समिति के तत्वाधान में अक्षय तृतीया पर्व के अवसर पर जैन त्यागी भवन में गन्ने के रस वितरण का आयोजन किया गया। राहगीरों को जैन समाज के लोगों ने गन्ने का रस पिलाया। कार्यक्रम में जैन समाज के महिला व पुरुष बच्चो ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। जैन परंपरा में अक्षय तृतीया का अत्यधिक महत्व है। जैन धर्म के इतिहास में अक्षय तृतीया का अत्यंत महत्वपूर्ण स्थान है। उसके बाद दोपहर को महिलाओं द्वारा श्री दीप अर्चना के पाठ का आयोजन किया गया। प्रधान मनोज जैन, निपुण जैन, रोहित जैन, प्रवीण जैन, अजय जैन, राकेश जैन, संजय जैन, नीटू जैन आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...