बागपत, अप्रैल 20 -- बड़ौत। शनिवार को बड़ौत के जैन मिलन परिवार के तत्वाधान में जैन समाज के लोगों ने आक्रोश जताते हुए तहसील में प्रदर्शन किया। बड़ी संख्या में तहसील पहुंचे समाज के लोगों ने मुंबई में 30 साल पुराना जैन मंदिर तोड़े जाने पर महाराष्ट्र सरकार के विरोध में नारेबाजी की। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के नाम एसडीएम मनीष कुमार यादव को दिए ज्ञापन में उचित कार्रवाई किए जाने की मांग की। जैन समाज के लोगों का कहना है कि मुंबई महानगरपालिका द्वारा 30 वर्ष पुराना मंदिर तोड़ने की जानकारी से समाज के लोगों की भावनाओं को आहत हुई है। लोगों ने मंदिर को तोड़ने की कार्रवाई को भेदभावपूर्ण बताया। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री से संबंधित अधिकारियों के विरुद्ध उचित कार्रवाई करते हुए समाज के हितों की रक्षा किए जाने की मांग की। इसके अलावा ध्वस्त किए गए मंदिर के पुनर्न...