हापुड़, अक्टूबर 16 -- जैन धर्म के प्रथम तीर्थकर भगवान ऋषभदेव के जन्मस्थली अयोध्या से तीर्थ प्रभावना रथ के हापुड़ आगमन पर गुरूवार को जैन भक्तों द्वारा भव्य स्वागत किया। रथ सुबह श्री 1008 आदिनाथ दिगंबर जैन मंदिर पहुंचा। रथ को नगर भ्रमण कराते हुए नमोस्तु भवन मेरठ रोड पर ले जाया गया। मार्ग में जैन भक्तों ने अपने आवास के सम्मुख रथ के पहुंचने पर रथ में विराजमान भगवान ऋषभदेव देव की प्रतिमा के दर्शन किए तथा दीप प्रज्ज्वलित कर आरती की। जैन समाज के सुधीर जैन, अनिल जैन, सुशील जैन ने सोधर्म इन्द्र, कुबेर इन्द्र, प्रथम पालना, प्रथम आरती कर्ता बने। नमोस्तु भवन पर रथ के पहुंचने पर श्री 108 आचार्य नमोस्तु सागर महाराज ने कहा कि प्रत्येक जैन को सम्मेद शिखर तथा भगवान ऋषभदेव की जन्मस्थली अयोध्या अवश्य जाना चाहिए। जैन गणिका ज्ञानवती माताजी के तप, त्याग, संकल्प...