हापुड़, सितम्बर 10 -- हापुड़। दिगंबर जैन समाज हापुड़ की रथ यात्रा महोत्सव के अंतर्गत गढ़ रोड स्थित मनोहर हेरिटेज में विराट कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। इसमें देश के बड़े-बड़े कवियों ने अपनी कविताओं से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम का शुभारंभ एसपी कुवंर ज्ञानेंजय सिंह ने किया। कवि आशीष अनल, अनिल अग्रवाल्शी, गौरव चौहान, प्रीति पांडे जैसे बड़े कवियों ने शिरकत की और अपनी कविताओं से लोगों का मनोरंजन किया। एसपी कुंवर ज्ञानेंजय सिंह अपनी पत्नी के साथ मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। एसपी ने कार्यक्रम की सराहना की। जैन समाज के अध्यक्ष अनिल जैन ने बताया कि यह प्रोग्राम 61 व कवि सम्मेलन दिगंबर जैन समाज द्वारा किया गया है। वहीं जैन समाज के प्रतिभाशाली बच्चों को समाज के लोगों ने सम्मानित किया। मंत्री आकाश जैन व राजेश जैन ने बताया कि इस मंच प...