गिरडीह, फरवरी 16 -- पीरटांड़, प्रतिनिधि। मरांग बुरु पारसनाथ में परंपरागत हक अधिकार की लड़ाई के लिए एक बार फिर जैन समुदाय व संथाल समुदाय आमने सामने हो सकते हैं। जैन समुदाय द्वारा पारसनाथ में अतिक्रमण तथा मांस मदिरा का सेवन व खरीद बिक्री की रोक की मांग के विरोध में संथाल समुदाय तैयारी शुरू कर दी है। आदिवासी समाज के विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधियों ने न केवल बैठक कर आंदोलन की रणनीति बनाई है बल्कि कोष जमा कर कानूनी लड़ाई के लिए भी तैयारी में जुट गई है। जानकारी के अनुसार, जैन समुदाय से जुड़ी संस्था ने झारखंड उच्च न्यायलय में याचिका दायर कर मरांग बुरु पारसनाथ में मांस मदिरा का सेवन अथवा खरीद बिक्री पर रोक व सरकार के निर्देश का अनुपालन कराने की मांग की है। दायर याचिका में केंद्र व राज्य सरकार को पक्षकार बनाया गया है। याचिका 17 जनवरी 2025 को केस नंबर ...