हापुड़, अगस्त 14 -- दिगम्बर जैन मुनि आचार्य 108 श्री नमोस्तु सागर जी महाराज के कहा कि अहिंसा तिरंगा यात्रा जैन समाज के लोगो द्वारा जन जन को देशभक्ति, अहिंसा, जियो और जीने दो, शाकाहार भोजन अपनाने का संदेश देगी। प्रत्येक जैन परिवार टू व्हीलर, फोर व्हीलर, पैदल इस यात्रा मे अवश्य शामिल होकर यात्रा को भव्य बनाये, कल स्वतन्त्रता दिवस पर प्रातःकाल 7 बजे यह यात्रा मेरठ रोड के नमोस्तु भवन से प्रारंभ होकर मेरठ रोड के पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन मंदिर, तहसील चौराहा, सुमितनाथ श्वेतांबर जैन मन्दिर, दादावाडी, पक्का बाग चौराहा, समोशरण दिगम्बर जैन मंदिर शकंर गंज, चंडी रोड, बड़ी मंडी, आदिनाथ दिगम्बर जैन मंदिर कसेरठ बाजार, कोठी गेट होती हुई नमोस्तु भवन मेरठ रोड पर समाप्त होगी जहाॅ ध्वजारोहण के बाद आचार्य नमोस्तु सागर जी महाराज का राष्ट्र के नाम संदेश होगा। पुरू...