कोडरमा, अगस्त 9 -- झुमरी तिलैया निज प्रतिनिधि। जैन समाज के द्वारा बड़ा जैन मंदिर में 16 दिवसीय शांति विधान व देवाधिदेव 1008 श्रेयांश नाथ भगवान का मोक्ष कल्याणक महोत्सव और रक्षाबंधन पर्व धूमधाम से मनाया गया। जैन धर्म के तीर्थंकर भगवान श्रेयांश नाथ भगवान का मोक्ष कल्याणक लाडू चढ़ाया गया। इसे चढ़ाने का सौभाग्य मीरा छाबड़ा परिवार को मिला। जैन धर्म के अनुसार, आज के दिन ही 700 मुनियों पर विष्णु कुमार मुनिराज के द्वारा उपसर्ग दूर किया गया था। इस विश्व शांति महायज्ञ विधान का ध्वजारोहण जय कुमार त्रिशला गंगवाल परिवार के द्वारा किया गया। अखंड दीपक की स्थापना ललित नीलम सेठी परिवार ने किया। 16 दिवस की शांति विधान की रूपरेखा विधि विधान से पूजा पंडित अभिषेक शास्त्री के द्वारा किया गया। कार्यक्रम के समापन पर समाज के पंडित अभिषेक शास्त्री को तिलक माला साफ...